वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बाराती
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक
पोषण व्यंजन की प्रदर्शनी के माध्यम से भी मतदाताओं को किया प्रेरित
खण्डवा – लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए खण्डवा संसदीय क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होगा। जबकि खण्डवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में आगामी 7 मई को मतदान होगा। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम चौराहे पर शिवरिया टॉउनशिप के विद्यार्थियों ने ‘‘वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बाराती‘‘ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु संदेश दिया। इसके अलावा रैली भी आयोजित हुई, जिसमें नारे के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।इस दौरान स्कूल की प्राचार्या श्रीमती ज्योति गुप्ता को निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी शुभंकर की शील्ड देकर सम्मानित किया। इसी तरह नगर निगम चौराहे पर कठपुतली के माध्यम से भी लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
इसके अलावा पुनासा ब्लॉक में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आधिकारिक कर्मचारियों के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कालसन माता चौराहा से डेम चौराहे तक आयोजित हुई। इस दौरान डैम चौराहे पर तहसीलदार श्रीमती वंदना चौहान ने उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने एवं मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा द्वारा पोषण व्यंजन की प्रदर्शनी के माध्यम से 7 मई को होने वाले मतदान के लिए लोगों को संदेश दिया। इसके अलावा घर-घर जाकर भी मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
ये भी पढ़े – सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण