नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला जेल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर- माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत दिनांक 22 से 26 अप्रैल 2024 तक नशा मुक्ति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अनुपालन में तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमती रेणुका कंचन महोदया के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी साहब के निर्देशन में जिला अस्पताल के सहयोग से दिनांक 22 अप्रैल 2024 को जिला जेल मंदसौर में अभियान अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर तथा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए माननीय विशेष न्यायाधीश श्रीमान अजय कुमार सिंह ने नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक दुष्परिणामो पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी बंदियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने बताया की जेल कैद नहीं अपितु सुधार गृह है यहां से आप अपने जीवन को एक नई दिशा एवं दशा प्रदान कर सकते हैं।
माननीय जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी साहब ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी । साथ ही उन्होंने बंदियों को जागरुक किया कि अगर उनके परिवार में किसी भी प्रकार की विधिक जरुरत महसूस होती है तो वे जेलर महोदय के माध्यम से जिला प्राधिकरण में निसंकोच संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने बताया की जिला अस्पताल के सहयोग से 26 अप्रैल तक जिला जेल में नशे के संबंध में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत मनोचिकित्सक की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, जेल अधीक्षक श्री पी के सिंह , डॉ नौरीन ताज,डॉ ऋषिकेश्वर त्रिवेदी एवम डॉ वीरेंद्र मीना उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जयंती पर कांग्रेसजन ने चल समारोह का किया स्वागत