प्रतापगढ़ जयवंता वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सर्वधर्म सर्वे जातीय विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ

Shares

प्रतापगढ़ जयवंता वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सर्वधर्म सर्वे जातीय विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ

संस्था के एम डी एवं फाउंडर के एल पामेचा ने बताया कि दशहरा मैदान के अटल रंगमंच पर आज महावीर जयंती के दिन 35 जोड़ों का विवाह सम्मेलन संपन्न करवाया जो की बहुत ही बढ़िया तरीके से सफल रहा इसमें सभी जाति के लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग लिया इसमें राजपूत ब्राह्मण सरगरा बावरी दमामी मेघवाल मालवीय धोबी राठौर और भी अन्य कहीं जातियां सम्मिलित हुई सभी ने शादियां धूमधाम से करी विदाई समारोह बहुत ही अच्छी तरीके से संपन्न हुआ सबको उपहार स्वरूप उनको डबल बेड अलमारी सोफा ड्रेसिंग टेबल टी टेबल कूलर गद्दा गद्दा तकिया बेडशीट कंबल बर्तन क चांदी के जेवरात उपहार स्वरूप संस्था के माध्यम से दिए गए कई लोगों ने संस्था में दानदाताओं ने सहयोग भी दिया प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बबलू जोशी ने और भी कहीं समाजसेवियों ने बहुत बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया जिनमे राकेश जी तडवेचा साहब आशीष जी शर्मा पार्षद साहब जितेंद्र सिंह जी सिसोदिया अविराज हर्षित कुमावत शिव अंकित ने अपना योगदान दिया,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बारावरदा प्राण प्रतिष्ठा से पहले धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

Shares
ALSO READ -  भीम आर्मी भारत एकता मिशन,जिला यूनिट प्रतापगढ़ (राजस्थान) द्वारा छोटीसादड़ी ब्लॉक/तहसील की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment