सिंगोली तहसीलदार ने बैंक का लोन नहीं चुकाने पर मकान किया सीज
ऋण नहीं चुकाने वालों के लिए चेतावनी
तहसीलदार श्री सोनी व बैंक के अधिकारी पहुंचे पुलिस के साथ, कब्जा लेकर लगाई सील
सिंगोली -बैंकों से लोन लेकर नहीं चुकाने वालों के लिए चेतावनी है कि समय पर ऋण नहीं चुकाने पर मकान सीज किया जा सकता है। तहसीलदार व केपरी ग्लोबर लिमिटेड बैंक के अधिकारी शनिवार को पुलिस जाब्ते के साथ जाकर सिंगोली तहसील क्षेत्र में एक मकान को सीज किया और उसका फिजिकल कब्जा प्राप्त कर लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार सिंगोली तहसील के ग्राम धनगांव में घनश्याम पिता बंशीलाल चौधरी ने केपरी ग्लोबल लिमिटेड बैंक द्वारा 26,87,074.82 लाख का लोन लिया गया था । उक्त राशि को ऋणी द्वारा समय पर अदा नही की जा रही थी।
ऋणी के डिफाल्टर होने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर
केपरी ग्लोबर लिमिटेड बैंक के अधिकारियों के साथ तहसीलदार राजेश कुमार सोनी ने घनश्याम पिता बंशीलाल चौधरी के धनगांव स्थित दो मकान जिस पर समन्धित बैक द्वारा लोन उठाया गया था । उसे सीज कर दिया और कब्जा प्राप्त कर सील लगा दी गयी
जानकारी अनुसार नीमच जिला कलेक्टर दिनेश कुमार जैन द्वारा ऋण नहीं चुकाने वालों के मकानों पर कब्जा लेने के लिए बैंक के पक्ष में आदेश किया था। यह आदेश मकानों पर कब्जा प्राप्त करने के लिए गत 27 मार्च 2024 को जारी कर दिए थे। जिसके बाद तहसीलदार राजेश सोनी व बैंक अधिकारियों ने नियमों और तय प्रक्रिया के तहत आज शनिवार 20 अप्रैल 2024 को दो मकान पर कब्जा लेकर अपनी कार्यवाही पूर्ण की। बैंक की कार्रवाई ऐसे लोगों के लिए चेतावनी और सबक है जो बैंक से लोन लेकर समय पर नहीं चुका रहे हैं।
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश में रामनारायण राठौर, नीमच जिला समन्वयक नियुक्त