ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश में रामनारायण राठौर, नीमच जिला समन्वयक नियुक्त
जावी – ग्रामीण अंचलों में निवासरत प्रतिभाओं को निखारने और मंच प्रदान करने की दृष्टि से ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश विगत कई वर्षों से सतत कार्य कर रहा है। मंच की कार्यशैली अनुसार प्रतिभाओं का सम्मान, श्रेष्ठ व प्रेरणादायी कार्य करने वालों का सम्मान, ग्रामीण अंचलों की दुर्लभ प्रतिभाओं का सम्मान, कृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले किसानों का सम्मान व कृषक संगोष्ठी, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कैरियर काउंसलिंग शिविर, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर, विद्यालयीन छात्र, छात्राओं के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास की दृष्टि से खेलकूद व रचनात्मक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अनेकों गतिविधियों के आयोजन के लिये कार्य करता है। उपरोक्त सभी गतिविधियों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिये मंच की कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है। इसी दृष्टि से ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी ने जिला समन्वयक पद पर मोरवन निवासी रामनारायण राठौर को नियुक्त किया है। श्री राठौर से मंच अपेक्षा करता है कि वे वरिष्ठ पदाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर नीमच व जावद विकासखंड की समस्त तहसील व नगर में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्तियां करेंगे।
ये भी पढ़े – बी.आर. फाउंडेशन संस्था द्वारा किया गया मानव सेवा कल्याण व पर्यावरण के क्षेत्र में किया कार्य।