कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा  पक्षियों के पानी के लिए पानी की  व्‍यवस्‍था के लिए सकोरे वितरित   

Shares

कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा  पक्षियों के पानी के लिए पानी की  व्‍यवस्‍था के लिए सकोरे वितरित   

जल संरक्षण पर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न 

नीमच – जिले में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में चलाऐ जा रहे मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत ज्ञानोदय इन्‍टरनेशनल स्‍कूल नीमच द्वारा भारत माता चौराहे नीमच पर जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एवं ज्ञानोदय की चेयरमेन श्रीमती माधुरी चोरसिया की उपस्थिति में ज्ञानोदय के छात्र – छात्रों ने जल संरक्षण पानी बचाओं पर आधारित नुक्‍कड नाटक प्रस्‍तुत किया, जिसमें  उपस्थि‍त जनों ने सराह। कलेक्‍टर ने ज्ञानोदय की और से पक्षीयों के पीने के पानी की व्‍यवस्‍था के लिए मिट्टी के सकोरे भी वितरित कियें। ज्ञानोदय के छात्र- छात्राओं  ने  टुकान – टुकान  घर-घर  जाकर 500 से अधिक सकोरे वितरित किए । 

 इस मौके पर तहसीलदार श्री संजय मालवीय व अन्‍य अधिकारी, ज्ञानोदय का स्‍टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपंस्थित थी ।     

ये भी पढ़े – कलेक्‍टर ने लिया मनासा में मतदान दलों में प्रशिक्षण का जायजा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment