भावसार धर्मशाला में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया
मंदसौर – लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत आज भावसार धर्मशाला खानपुरा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित की गई। स्वीप की गतिविधियों के अंतर्गत स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। ऐसे बुजुर्ग मतदाता जो मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते हैं, उनको घर पर ही वोट करने की सुविधा के बारे में बताया गया। गीत गाकर भी मतदाता को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
ये भी पढ़े – ग्राम की चौपाल से तय करूंगा ग्राम विकास की रूपरेखा- श्री दिलीपसिंह गुर्जर