ग्राम की चौपाल से तय करूंगा ग्राम विकास की रूपरेखा- श्री दिलीपसिंह गुर्जर

Shares

ग्राम की चौपाल से तय करूंगा ग्राम विकास की रूपरेखा- श्री दिलीपसिंह गुर्जर

कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ ब्लॉक में किया सघन जनसंपर्क, जगह-जगह हुआ स्वागत

मंदसौर। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने शुक्रवार को सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ ब्लॉक के विभिन्न्र ग्रामो में दस्तक देते हुये सघन जनसंपर्क किया। परिवर्तन के संदेश के साथ ग्राम साखतली, आक्या, रावटी, दुधिया, मुडला फौजी, लावरी, तंबोलिया, मुवाला, राजनगर, इशाकपुर, पतलासी, सरग सेगरा, शेरगए, गोकुलपुरा, करणखेडी, लसुडिया, कुंडला, भारतपुरा, सरसपुरा, भगोर, मानपुरा आदी ग्रामो में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर के साथ सुवासरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री राकेश पाटीदार, वरिष्ठ नेता श्री ओमसिंह भाटी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गोविंदसिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मवीरसिंह भाटी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश पाटीदार, कांग्रेस नेता श्री भूवनेश्वरसिंह दीपाखेडा सहित विभिन्न मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
    श्री गुर्जर ने ग्राम चौपाल पर आर्शिवाददार्ता मतदाताओं से चर्चा करते हुये कहा कि ग्राम के विकास के बिना देश का विकास संभव नही है। उन्होनें ग्रामीण जनो द्वारा पेयजल, सडको की मूलभूत समस्याओ के साथ ही शासन की योजनाओ में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करवाने पर कहा कि अगर आपका आर्शिवाद मुझे लोकसभा चुनाव में मिलता है तो मैं ग्राम की चौपाल पर बैठकर ग्राम के विकास की रूपरेखा आपसे पुछकर तय करूंगा।
      श्री गुर्जर ने खेती की लागत लगातार बढने एवं किसानो की एमएसपी की मांग को कानूनी दर्जा देने के कांग्रेस के संकल्प का स्मरण कराते हुये कहा कि वर्तमान में एमएसपी का लाभ किसानो को नही मिल रहा है, कांग्रेस सरकार आने पर इसे कानूनी दर्जा दिया जायेगा जिससे अन्नदाता किसानो की उपज का सही दाम लागत मूल्य के आधार पर देना अनिवार्य हो जायेगा। उन्होने कहा कि एक तरफ भाजपा है जो पूंजीपतियो के कर्ज माफ करती है वही कांग्रेस किसानो को कर्ज मुक्त कर अन्नदाता किसानो को राहत देने का कार्य करेगी, अब आप लोगो को तय करना है कि आप किसे चुनते है।
      ग्राम चौपालो को सुवासरा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी  श्री राकेश पाटीदार, वरिष्ठ नेता श्री ओमसिंह भाटी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गोविंदसिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मवीरसिंह भाटी, सुवासरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल जैन, कांग्रेस नेता श्री गुलनवाज खान आदी ने भी संबोधित किया।
     इस अवसर पर लोकसभा मिडीया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री रघुराजसिंह लोगनी, श्री संजय वर्मा, खाचरोद ब्लॉक अध्यक्ष श्री अनोखी लाल सोलंकी, नागदा शहर ब्लॉक अध्यक्ष श्री राधे जायसवाल, श्री जितेन्द्रसिंह श्री ईश्वरलाल जाट, श्री मोडीराम गुर्जर, जिला कांग्रेस कार्यालय मंत्री श्री सुनिल बसेर, श्री बालाशंकर धाकड, श्री दिनेश सूर्यवंशी सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

ALSO READ -  नयागांव में अति प्राचीन ढाबा माता मंदिर सीसी रोड बनकर तैयार हुआ


ढोल ढमाको के साथ ग्रामवासियो ने किया विभिन्न स्थानो पर स्वागत


कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री गुर्जर के सीतामऊ ब्लॉक के विभिन्न ग्रामो में जनसंपर्क के दौरान आत्मीय भाव से ग्रामीणो ने स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ ही आमजन ने विभिन्न स्थानो पर कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर को अपनी समस्याये बताते हुये आने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान श्री गुर्जर ने ग्रामवासियो ने उनके ही अंदाज में कभी ओटले पर बैठकर तो कभी चारपायी पर बैठकर उनसे चर्चा की।

ये भी पढ़े – महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले की जन्म जयंति पर कांग्रेसजनो ने किया माल्यार्पण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment