सिंगोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर का त्योहार

सिंगोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर का त्योहार

क्षेत्रीय खबरें

Shares

सिंगोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर का त्योहार

एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद

सिंगोली:- कस्बे में महीने भर की इबादत के बाद गुरुवार को बतौर खुदा का शुक्रिया अदा करने ईदगाह पहुंचे मुस्लिम समुदाय को शहर काज़ी हाफिज इलियाज मोहम्मद ने ईदुलफित्र की नमाज अदा कराई व खुतबा सुनाने के बाद रब तआला से मुल्क की हिफाजत व अमन-चैन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। इससे एक दिन पूर्व मस्जिदों को रोशन किया गया और गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे सभी नमाजी जामा मस्जिद पर इक्कठा हुए जो शहर काज़ी के साथ पैदल ईदगाह पहुंचे जहां 9 बजे ईदुल फ़ित्र की नमाज अदा की गयी।इस मौके पर सदर डॉक्टर रईस खान ने अवाम को ईद की मुबारकबाद देते हुए आपसी भाईचारा बनाने और बुराइयो से दूर रहने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि बुराइयों को गले लगाने और उसकी हिमायत करने वालो से कौम दूर रहे।
ईद के मौके पर माकूल प्रबंध के लिए अंजुमन कमेटी ने शासन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी व ईद की खुशियां बांटी। इस मौके पर गुरुवार को दिन भर घरों में दावत खाने और खिलाने का दौर जारी रहा।
नमाज के दौरान ईदगाह पर प्रशासनिक अधिकारियों में नायब तहसीलदार बीएस ठाकुर, थानाधिकारी बीएल भाबर, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कटारिया, प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रकाश शुक्ला सहित अन्य राजस्व कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – अखंड सुहाग एवं खुशहाली की कामना को लेकर महिलाओं ने किया गणगौर पूजन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *