सिंगोली में सांसद व विधायक ने भरी हुंकार

सिंगोली में सांसद व विधायक ने भरी हुंकार

क्षेत्रीय खबरें

Shares

सिंगोली में सांसद व विधायक ने भरी हुंकार

मोदी ने 10 वर्षो में बदली देश की तकदीर एवं तस्वीर-सांसद सुधीर गुप्ता

भारत को विश्वगुरू बनाने के लिये नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाये प्रधानमंत्री-विधायक ओपी सखलेचा

सिंगोली:-2014 के बाद भाजपा की मोदी सरकार ने गरीब और किसानो के कल्याण से लेकर सीमाओं की सुरक्षा और विकास से लेकर देश का स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया । देश की जनता ने देखा कि किस प्रकार आतंकी घटनाओं का जवाब दुश्मन के घर मे घुसकर दिखा दिया गया। देश की मजबूती ओर विकास की रफ्तार को बनाये रखने के लिए कमल के निशान पर बटन दबाकर मोदी जी को पुनः भारी बहुमत के साथ तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है .यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने बोली ।
वे मंगलवार को सिंगोली के विवेकानन्द बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे
सांसद गुप्ता ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए बताया कि परिवारवादियो ने जमीन-आसमान बेचे कोठिया-महल बनवाये.उन्होंने काला धन ठिकाने लगाने के लिए विदेशी बैंकों में अपने खाते खोले । दूसरी ओर मोदी है जिसने यंहा करोड़ो गरीब भाई बहिनों के जन धन खाते खुलवाए. ये फर्क है परिवारवादियो ने अपने परिवार के लिए कोठिया महल शीशमहल बनवाये ।जबकि मोदी ने अपने लिए एक घर तक नही बनाया ।
मोदी देश के गरीबो के लिये पक्के घर बनवा रहा है ।
श्री गुप्ता ने बोला कि परिवारवादियो ने देश की खदानें , महंगी जमीनें ओर आकाश तक बेचा। मोदी देश बनाने के लिए आपका भविष्य बनाने के लिए आपके बच्चों का भविष्य बनाने के लिये जमीन-आकाश-पाताल दिन रात एक कर रहा है ।

आज 140 करोड़ देशवासी एक सुर में कह रहे में हु मोदी का परिवार।

भारत का पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कह रहा है कि मेरे लिए देश का हर परिवार सब कुछ है।
सांसद गुप्ता ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए बताया कि विपक्ष के लिए उनका परिवार ही सब कुछ है उन्होंने ने अपने परिवार के हितों के लिए देश हित को बलि चढ़ा दिया जबकि दूसरी ओर मोदी जिसने देश हित के लिये खुद को खपा दिया ।
इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक ओपी सखलेचा ने भी सम्बोधित करते हुए बताया कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं। भाजपा वर्ष 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य कर रही है। भारत को विश्व गुरु बनाने का कार्य भाजपा और उसकी सरकार ही कार्य कर सकती है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जावद विधानसभा क्षेत्र से अधिक अधिक से वोट कमल के निशान पर लगाकर देश मे पुनः मोदी की सरकार बनाना है ।
विधायक सखलेचा ने बड़े जोश व उत्साह के साथ अपने सम्बोधन में बोले कि
नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए कोई भी देश भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।

370 से अधिक सीटों के साथ जीतना आवश्यक

ALSO READ -  सरवानिया महाराज में भगवान शिव की बारात, देवी-देवता राक्षस, भूत-प्रेत बने बराती

विधायक सखलेचा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश की दिशा और दशा को तय करने वाला चुनाव है। यह देश की प्रतिष्ठा का चुनाव है। भारत विश्व गुरू तभी बन सकता है, जब देश में ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बने और मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें। मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कराकर वहां भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कराई।
विधायक सखलेचा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का स्प्ष्ट कहना है कि मेरा जीवन खुली किताब है. एक सपना लेकर बचपन मे घर छोड़ा था की में देशवासियों के लिए जीऊंगा . मेरा पल पल आपके लिए होंगा. मेरा कोई निजी सपना नही होंगा. आपके सपनो को पूरा करने के लिये जिंदगी खपा दूंगा.
देश के कोटि कोटि लोग मुझे अपना मानते है.अपने परिवार की सदस्य की तरह मानते है. 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा , जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभु लाल धाकड़, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ,सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी, दिलीप कुमार पिछोलिया, पारस जैन,जगपाल सिंह अम्बा, राकेश जोशी,श्यामलाल धाकड़,जीतमल बंजारा,विक्की विश्वास,जमना लाल, बाबू खटीक,संजय गांधी, सुनील चौधरी,पप्पू गौतम, लोकेश पटवा,शम्भु सुतार, बबलू गुर्जर ,रमेश धाकड़ सहित समस्त भाजपा पदाधिकारीगण, पार्षद, सरपंच पंच सहित सेकड़ो भाजपाई उपस्थित रहे

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – बेजुबान पशु पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडे। आम लोगों में किए वितरीत।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *