ग्राम सेमलीचन्द्रावत के समरथ सेन की मेहनत लाई रंग

Shares

ग्राम सेमलीचन्द्रावत के समरथ सेन की मेहनत लाई रंग

मोड़ी माता चौराहा नाम रखने के लिए सेमलीचन्द्रावत में लगे त्रिशूल के पास बनाया ईटो से गोल ओर घुमावदार चक्र

मोड़ी:- सेमलीचन्द्रावत के रहने वाले युवक समरथ सेन वैसे तो हर धार्मिक कार्यो में आगे रहते है और अपनी सेवा भी देते है । साथ ही लगभग सेमलीचन्द्रावत बस स्टेण्ड पर लगे करीब 4 साल से मोड़ी माता रानी के त्रिशूल के पास में समरथ सेन ने आज प्रातः काल गुरुवार को मोड़ी माता चौराहा नाम रखने के लिये त्रिशूल के पास में ईटो से गोल ओर घुमावदार एक चौराहा बनाया है ताकि इस चौराहा के नाम मोड़ी माता चौराहा नाम रह सके और इस नाम से जाना पहचाना जावे जो कि यहां दूर दूर ओर बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को मोड़ी माताजी जाने में परेशानी न हो और नही किसी से रास्ता पूछना पड़े।

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – 4 अप्रैल गुरूवार को प्रात: 9 से 13 बजे तक रहेगा विधुत प्रदाय बंद

Shares
ALSO READ -  भादवी बीज पर बाबा रामदेव जयंती मनाई गई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment