राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर में सहभागिता कर लौटे कुशाल टाॅंक का कालेज में हुआ स्वागत सम्मान
सिंगोली:-श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आरसी वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर राजगढ़ जिले के ग्राम रलायती पनवाड़ी के प्रज्ञासागर महाविद्यालय में 03 से 09 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया इसमें पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालय से चयनित स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।शिविर की थीम स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य थी।इस शिविर में श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली के एक सक्रिय स्वयंसेवक कुशाल टांक ने सहभागिता की,इन्होंने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वयंसेवक को मेडल एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।स्वयंसेवक कुशल टांक ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का प्रतिनिधित्व भी किया।स्वयंसेवक के प्रतिनिधित्व करके महाविद्यालय लौटने पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आरसी वर्मा,जिला संगठक प्रो.अरुणकुमार चौरसिया एवं कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने स्वयंसेवक और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएँ दी।
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – सरवानिया महाराज शहर के दरवाजा व पिपली चोक पर नही है सुविधा घर, राहगीर व दुकानदार हो रहे परेशान