जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में रिक्त पड़े पदों को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने जिलाधीश को सोपा ज्ञापन‌

जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में रिक्त पड़े पदों को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने जिलाधीश को सोपा ज्ञापन‌

नीमच

Shares

जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में रिक्त पड़े पदों को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने जिलाधीश को सोपा ज्ञापन‌

नीमच- कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा जिला मुख्यालय नीमच के जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टरों की भरपाई कर मरीज को राहत प्रदान करने को लेकर एक ज्ञापन जिलाधीश महोदय को सोपा ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2015 मैं जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर की शुरुआत हुई थी जिसको 4 करोड़ 90 लाख 91 हजार की लागत से से बनाया गया था जब यह बना था तब जन प्रतिनिधियों ने मरीजों को बेहतर सुविधा व मरीजों को रेफर नहीं करने जैसी सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था परंतु अभी तक रिक्त पड़े पदों की भरपाई के लिए किसी भी जन प्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और ना ही चिकित्सा विभाग ने और तो और ट्रामा सेंटर में घायल मरीजों को ट्रामा सेंटर के स्टाफ द्वारा मरहम पट्टी कर डॉक्टर नहीं होने का हवाला दिया जाकर रेफर कर दिया जाता है और जिन संविदा पर नियुक्त डॉक्टरों को शासन ने नियमित किया है वह भी पढ़ाई का बहाना कर अवकाश पर चले गए जो पद भी ब्लॉक हो गया है इस पर भी चिकित्सा अधिकारी य जन प्रतिनिधि व शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है पदों की भर्ती पर नजर डालें तो कई ऐसे पद है जिन पर आज तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है विशेष कर सर्जन चिकित्सा की भर्ती को अनिवार्य रूप से ध्यान में रखते हुए शीघ्र सर्जन नियुक्त कराया जाये।
इस ज्ञापन के माध्यम से कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के पदाधिकारीयो ने नीमच जिला चिकित्सालय में बने ट्रामा सेंटर में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र ही भरती की जाने व संपूर्ण जिले के क्षेत्र से आने वाले मरीजों को रेफर होने जैसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े की मांग की है।

ALSO READ -  यश जैन मण्डल द्वारा आयोजित शिविर में व्यसन मुक्ति एवं संस्कार रेली निकालकर कर आम जन को दिया व्यसन मुक्त रहने का संदेश।

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नं 08), सह सचिव शफीक कुरेशी, संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री समरथ राठौर, विजय चौहान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – नीमच 108 एम्बुलेंस में फिर गूंजी किलकारी, महिला ने स्वस्थ बेटी को दिया जन्म

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *