प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने देश में एक करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बनाई है
महिला के साथ बलात्कार होने पर दोषी को फांसी की सजा देने का कानून में प्रावधान किया है मोदी आज कोलकाता में नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम की समापन रैली में संबोधित कर रहे थे। महिला स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ संपर्क अभियान के तहत इस कार्यक्रम का सभी जगह लाइव प्रसारण किया गया भीलवाड़ा के नगर परिषद टाउन हॉल में भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक कमिश्नर हेमाराम चौधरी डीपीओ अमृत लाल खटीक सहित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों पार्षदों ने कार्यक्रम में भाग लिया प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास गांव में रहने वाली आप जैसी बहनों को लखपति दीदी बनाने का है हमने देश में तीन करोड़ बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है जब गांव- गांव में अनेकों लखपती दीदी होगी तो उस गांव की तस्वीर और तकदीर कैसे बदल जाएगी अभी तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लखपती दीदी बनाने में हम सफल हो चुके हैं 10 साल में स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए 8 लाख करोड़ की मदद बैंकों को दिलवाई है मोदी ने कहा कि महिला विरोधी टीएमसी सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती इन घोर परिवारवादियों को यहां आकर देखना चाहिए कि मेरे देश की ये बहने यहां बहुत बड़ी संख्या में देश के कोने- कोने से जुड़ी हैं यही तो है मोदी का परिवार। यही माताएं यही बहनें बेटियां कवच बनकर मोदी की रक्षाके लिए खड़ी हो जाती है आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया