विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

खंडवा

Shares

विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम,

खंडवा 04 मार्च, 2024 – जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा के ब्लॉक-ए में नाक-कान-गला विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि श्रवण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में जन जागरूकता फैलाना है। बीमारी के प्रति समाज में जो भ्रांतियां है, उसे दूर कर बीमारी के उपचार के लिए आगे आने हेतु लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं को भी इसके लिए जागरूक करना होगा, क्योंकि नवजात में कई बार कमजोर सुनने की क्षमता हो सकती है, इसलिए समय पर जांच कर उपचार से श्रवण दोष को काम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑडियोमेट्री मशीन से खंडवा जिले सहित आसपास के जिलो को भी इसका लाभ मिल रहा है। पिछले दो वर्षों में ऑडियोमेट्री से 3 हजार लोगों को उपचार दिया जा चुका है। प्रति मंगलवार को पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किए जाते हैं तथा जिनको श्रवण संबंधी समस्या है, उन्हें डॉक्टर के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा श्रवण यंत्र प्रदान किए जाते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावर से जन जागरूकता रैली आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि लोगों में बहरेपन और सुनने की हानि को रोकने को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके। यह दुनिया भर में कान और सुनने से जुड़ी देखभाल को बढ़ावा देने के लिए भी मनाया जाता है। इस साल डब्ल्यूएचओ ने विश्व श्रवण दिवस के लिए थीम के रूप में जीवन भर सुनने, ध्यान से सुनने को निर्धारित किया है। रैली में विद्यार्थियों द्वारा ‘‘किसी प्रकार के संक्रमण की ना हो शुरूआत‘‘ ‘‘कान के स्वास्थ्य का अच्छे से रखें ध्यान‘‘ जैसे नारों के माध्यम से आम नागरिकों में जागरूकता लाई गई। इस दौरान मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. के. सेठिया, बी.ई.ई. श्री राजेश प्रजापति, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

ALSO READ -  मोरवन बांध हुआ 51 फिट चादर चलने में मात्र 1 फिट पानी की आवश्यकता

ये भी पढ़े – भारी वाहनों पर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *