थाना मांधाता में जन संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों ने दिए सुझाव।
“एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी एवं थाना प्रभारी आलोक सिंह सिंधिया ने कहां कि आपके सुझाव, सभी के सहयोग से होगा अमल”।
मध्य प्रदेश शासन गृह मंत्रालय के निर्देशन में थाना मांधाता के अंतर्गत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण एडीशनल एसपी .थाना प्रभारी चौकी प्रभारीयो जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए।
ओम प्रकाश परिहार नगर परिषद ओंकारेश्वर, अध्यक्ष प्रतिनिधि थाना मांधाता में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा सेट देने की घोषणा की तथा टेम्पों व्यवस्था में सुधार , ट्राफिक पुलिस व थाना स्टाफ में बढ़ोतरी- नगर सुरक्षा समिति का गठन . CCTV कैमरे प्रशासन के बंद है इन्हे चालु कराया जाये जो 75 % बंद है।
उठाईगीरी करने वाले की संख्या लगातार बड़ रहे हैं नगर मे नीजी तौर पर भी CCTV कैमरे होटल धर्मशाला द्वारा अनिवार्य रूप से लगाए आदि सुझाव दिए।
पं नवल किशोर शर्मा ने कहा
आज वर्तमान स्थिति में सबसे ज्यादा समस्या ट्राफिक की व्यवस्था है इसे गभीरता से लेवे।
जेब कतरे, बड़ रहे हैं बड़ती भीड को देखते हुए बाहर पार्किंग स्थल का विस्तार, हो .पं ललित दुबे ने कहा पुलिस , नगर परिषद , मंदिर एनएचडीसी .राजस्व सभी विभागों को मिलकर समस्या का समाधान आम जनता के साथ मिलकर करना चाहिए ओंकारेश्वर में टेम्पो की गंभीर समस्या है जिसके कारण ट्राफिक व्यवस्था लगातार बिगड़ती है।कालबेलिये, टिके लगाने वाले व अन्य लोग लगातार तीर्थ को बदनाम कर रहे है . ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन की व्यवस्था दुर से कि जाना चाहिए । लाकडाउन में सुखदेव मुनी द्वार से कि गई व्यवस्था को थी स्थाई की जाना चाहिए ।
संतोष वर्मा नगर भाजपा अध्यक्ष ने कहा स्थानीय लोगो के आवागमन के लिए भीड़ के समय बाहरी पुलिस से विवाद नही हो । इसके लिए कार्ड बनायें जाये ।
मनीष पुरोहित (एडवोकेट)
बाहरी लोगो पर पांबदी लगना चाहिए । जो लोग केवल अपने आर्थिक लाभ के लिए ओंकारेश्वर तीर्थ की छवि को खराब कर रहे है। उनको यहाँ से बाहर किया जाना चाहिए ।
मंदिर से लेकर कई स्थानों पर व्यवस्थाएं सुधरना चाहिये ।
देवेन्द्र चौकसे . ने कहा अच्छा कार्य करने वालो का सम्मान हो जिसमें आम नागरिक मदद के लिए आगे आए पुलिस चौकी का विस्तार किया जाये । बड़ती भीड को देखते हुए ।मंदिर में दर्शन के लिए मुख्य 2 गेट है। लेकिन 4 गेट का उपयोग होता है । जिसमें व्यवस्था कम धांधली ज्यादा होती है । इस अव्यस्था के बारे में हम एसडीएम साहब को बता चुके हैं
भाजपा पुर्व अध्यक्ष लिलाधर खंडेलवाल ने कहा नये बस स्टेण्ड से पुराने बस स्टेण्ड तक व दण्डी स्वामी आश्रम तक ही टेम्पों को प्रवेश की अनुमति दि जाना चाहिए । हर कुछ मिनट में लम्बे जाम लगते हैं ।
टेम्पों की अव्ययवस्था पर सुधार करने की बहुत आवश्यकता है ।
नगर की छोटी मोटी समस्याओं के सुधार से नगर सुंदर होगा ।
दौलत सिंह परिहार ने कहा
दोपहिया वाहनों की गति पर कंट्रोल होना चाहिए । कम उम्र के युवा काफी तेज गति से गाडियाँ नगर में दौडाते है । इन पर कार्यवाही होना चाहिए
नाविक संघ अध्यक्ष भोलाराम केवट ने कहा ओंकारेश्वर में लगे अधिकांश सीसीटीवी बंद पड़े हैं । इनकी रेंज व इनमे सुधार होना चाहिए । कैमरे में साफ नजर नही आता है जिससे अपराधीयों के हौसले बुलंद हैं ।
बजरंगदल विश्व हिन्दु परिषद के कपिल केरालकर ने कहा आनलाइन बेबसाईड के माध्यम से यहाँ ठगी के मामले लगातार बड़ रहे हैं । पुजा ,पाठ , होटल में रूम सहित अन्य व्यवस्था को लेकर ठगी की जा रही है
वही दूसरी ओर मंदिर में दर्शन करने जाने वाले भक्त अपने पहनावें का खास ध्यान रखें । इस पर भी नियम बनना चाहियें ।
पत्रकार संघ नगरअध्यक्ष ठा मंगल सिंह
ने जनता में पुलिस के प्रति एक भय बना रहता है । आज के जन संवाद कार्यक्रम में सभी ने खुलकर अपने सुझाव दिये । जो की नगर हित में है । इन सुझाव पर ध्यान देकर समस्याओं का समाधान होना चाहिए । तभी लोग आगे भी सुझाव देंगे।
जन संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा में एडिसनल एसपी राजेश रघुवंशी ने कहा कि नगर सुरक्षा समितियां बनायेंगें आज जो भी सुझाव आए हैं उस को गंभीरता से लेकर हल करने का प्रयास करेंगे
थाना प्रभारी अनोख सिंधिया ने कहा आने वाले श्रद्धालुओं की चाक चौबद व्यवस्था के लिए पुलिस सदैव सेवा में लगी रहती है आम जनमानस का सहयोग भी अपेक्षित है
कंट्रोल रूम प्रभारी सुनील भावसार ने कहा सीसीटीवी कैमरे वर्तमान में जो कार्य कर रहे हैं इसके अतिरिक्त आम जनमानस एनएचडीसी मंदिर संस्थान जो खराब कैमरे हुए हैं उनके स्थान पर सहयोग करें तो पुलिस को भी काफी मदद मिलेगी विभाग की ओर से तो सरकार को अवगत करा दिया गया है
इस अवसर पर एडिसनल एसपी राजेश रघुवंशी, थाना प्रभारी अनोख सिंह सिंधिया, सीसीटीवी कट्रोल रूम प्रभारी एसआई सुनिल भावसार . चौकी प्रभारी मोरट क्का शिवराम जाट . करौली चौकी प्रभारी सहित नाविक संघ , व्यापारी संघ ,जनप्रतिनिधी,पंडा संघ , टेंपो संगठनबजरंग दल विश्व हिंदू परिषदमीडिया कर्मीपार्षद जनप्रतिनिधि मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी अनोख सिंह सिंधिया ने सभी का आभार माना।
ओंकारेश्वर मिश्रीलाल कोहरे
ये भी पढ़े – नगर परिषद निकाय की लिलाम की गई चाय की दुकान पर अवैध शराब बिक्री करते अधिकारी ने की कार्रवाई।