अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग और दस्तावेजों के सत्यापन में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें-श्री जैन
कलेक्टर ने चयनित पटवारी अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग का लिया जायजा
नीमच 24 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को शासकीय पी.जी.कॉलेज नीमच में दस्तावेज सत्यापन एवं परीक्षण दलों व्दारा पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज के सत्यापन एवं काउन्सलिंग कार्य का निरीक्षण कर, अभ्यर्थी व्दारा प्रस्तुत दस्तावेजों के सत्यापन परीक्षण के कार्य की प्रक्रिया का जायजा लिया और सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, प्राचार्य श्री के.एल.जाट व अन्य अधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शासकीय पीजी कॉलेज में पटवारी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों से भी चर्चा कर उनके निवास स्थान आदि के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने दस्तावेज सत्यापन करने वाली टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के परीक्षण के समय, संबंधित का फोटो भी ले और अपने रिकार्ड फोल्डर में रखें। उन्होने दस्तावेज सत्यापन के लिए अन्य दूरस्थ जिलों से आए अभ्यर्थियों के परिजनों के बैठने के लिए पृथक से कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश भी प्राचार्य को दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के परीक्षण, सत्यापन कार्य में जल्दबाजी ना करें और सुव्यवस्थित ढंग से निर्धारित प्रक्रिया और निर्देशों के अनुसार सत्यापन कार्य सम्पन्न करवाए।
ये भी पढ़े – समाधान आपके व्दार योजना सुलभ एवं त्वरित न्याय प्राप्ति का माध्यम है- प्रधान न्यायाधीश