गरोठ में सामान्य प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने की संयुक्त कार्यवाही

Shares

गरोठ में सामान्य प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने की संयुक्त कार्यवाही,

चार संस्थानों से लिये सेम्पल,

मंदसौर 24 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार एवं गठित विशेष दल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद द्वारा बताया गया कि सामान्य प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन संयुक्त कार्रवाई करते गरोठ में चार संस्थानों का निरीक्षण उपरांत गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।

निरीक्षण के दौरान गणेश दूध डेयरी से दूध एवं पनीर, जनता दूध डेयरी से दूध एवं पनीर, बीकानेर स्वीट्स से मावा पेड़ा मिठाई तथा बस स्टैंड स्थित मधुमिलन होटल से केसर पेड़ा का नमूना लिया गया तथा सभी खाद्य व्यवसायों को साफ सफाई का निर्देश दिये गये। जब्त नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है । जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रघुराज सिंह उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – दलौदा में आयोजित हुआ ‘समाधान आपके द्वार’ अभियान का समापन शिविर        

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment