पूरी निष्‍पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ दस्‍तावेजों का सत्‍यापन करें-एडीएम सुश्री नेहा मीना 

Shares

पूरी निष्‍पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ दस्‍तावेजों का सत्‍यापन करें-एडीएम सुश्री नेहा मीना,

पटवारी परीक्षा से संबंधित दस्‍तावेज परीक्षण समिति का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न,

नीमच 22 फरवरी 2024, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में पटवारी परीक्षा दस्‍तावेजों के सत्‍यापन एवं काउंसलिंग संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने काउंसलिंग संबंधी निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा, कि जिले में 64 चयनित अभ्‍यर्थियों के दस्‍तावेजों का परीक्षण कार्य किया जाना है। सभी दस्‍तावेजों के परीक्षण में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए बारिकी से सत्‍यापन कार्य किया जाए। इस कार्य के लिए तीन दल गठित किये गये है। सभी दस्‍तावेजों का एक-एक कर बारीकी से एससी,एसटी,ईडब्‍ल्‍यूएस, ओबीसी, नि:शक्‍त प्रमाण पत्र एवं भूतपूर्व सैनिकों के प्रमाण पत्र, बोनस अंक एवं आयु सीमा संबंधी सभी बिन्‍दुओं का सत्‍यापन करना सुनिश्चित करेंगें। 

       दस्‍तावेज सत्‍यापन कार्य नियमानुसार निष्‍पक्षतापूर्ण हो,पात्रता -अपात्रता संबंधी बिन्‍दुवार परीक्षण समिति द्वारा सत्‍यापन किया जाए। सभी दस्‍तावेजों को सत्‍यापन उपरांत पृथक-पृथक फोल्‍डर बनाकर रखें। प्रशिक्षण में दस्‍तावेजों को अपलोड करने, फोल्‍डर वितरण, मूल दस्‍तावेजों से सत्‍यापन आदि महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं पर चर्चा कर निर्देश दिए गये । इस अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, दस्‍तावेज सत्‍यापन गठित दल के सदस्‍यगण सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।  

ये भी पढ़े – मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा आज नीमच में 151.78 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment