प्रतापगढ़ के पर्यटन स्थलों को विकसित कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में हो सुदृढ़ प्रयास : जिला कलक्टर डॉ अंजली राजोरिया

Shares

प्रतापगढ़ के पर्यटन स्थलों को विकसित कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में हो सुदृढ़ प्रयास : जिला कलक्टर डॉ अंजली राजोरिया, नैसर्गिक सौंदर्य एवं लोक संस्कृति से भरपूर प्रतापगढ़ जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करते हुए विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने हेतु सुदृढ़ प्रयास करें यह निर्देश मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया ने जिला स्तरीय स्थाई पर्यटन विकास समिति की बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिए बैठक में उन्होंने जिले के पर्यटन विकास से संबंधित सुझावों को लेते हुए उन क्षेत्रों के विकास पर चर्चा कर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही वहां तक सुगम एवं सुविधाजनक पहुंच संभव हो सकें इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए बैठक में अधिकारियों ने जिले के उन क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जहां नैसर्गिक सौंदर्य के साथ-साथ धार्मिक आस्था होने से लोगों की आवाजाही अधिक होती है तथा उन क्षेत्रों को अधिक विकसित करने के संबंध में सुझाव भी दिए बैठक में दिवाक माता गौतमेश्वर झरनी माता कामाता जाखम बांध सीता माता अभ्यारण सहित जिले के अन्य क्षेत्रों जहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है के संबंध में चर्चा की गई जिला कलक्टर डॉ राजोरिया ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है कि सर्वप्रथम उस क्षेत्र तक पहुंचने हेतु सड़क परिवहन उस क्षेत्र में ठहरने की उचित व्यवस्था भोजन अल्पाहार आदि की सुगम उपलब्धता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन क्षेत्रों तक पहुंचने के सभी मार्गों का सुदृढ़ीकरण हो। साथ ही वन क्षेत्र में आने वाले मार्गों का नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सुगम पहुंच संभव हो सकें इस दिशा में कार्य किया जाएं बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारी द्वारा दिवाक माता तथा गौतमेश्वर में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत मंदिर परिसर सूदृढ़ीकरण कार्य किए जाने की जानकारी दी क्षेत्रीय वन अधिकारी देवगढ़ ने गौतमेश्वर रणिया मगरी में लव कुश वाटिका निर्माण कमलेश्वर महादेव में मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना के तहत विकास कार्य के प्रगतिरत होने की जानकारी दी साथ ही दिवाक माता देवगढ़ कामाता भंवर माता छोटी सादड़ी के विकास हेतु सुझाव दिए जिला कलक्टर डॉ राजोरिया ने इन क्षेत्रों में पहले इंफ्रास्ट्रक्चर सही करते हुए एडवेंचर्स बर्ड वाचिंग आदि के संबंध में चर्चा कर दिशा निर्देश प्रदान किये बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीना क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़, अधिशासी अभियंता जिला परिषद राधेश्याम प्रजापत कोषाधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा पुरातत्व एवं संग्रहालय उदयपुर विक्रम कुमार मीणा एईएन पीडब्लूडी शुभम भावसार सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया चौबीसा सहायक निदेशक पर्यटन विवेक जोशी मौजूद रहें।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ बासवाड़ा रोड़ पर एक प्राइवेट सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बस से हुआ हादसा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment