वात्सल्य प्रीमियर लीग, रोमांचक मैच में मंदसौर मॉवरिक्स दो रनों से जीती
मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग सीजन दो में क्रिकेट का उत्साह सातवें आसमान पर दिखाई दिया। गडग़ड़ाहट और गगनचुंबी छक्कों पर नूतन स्टेडियम दर्शकों की तालियों की गडग़ड़ाहटा से गूंजायमान रहा। फाईनल मैच के एक दिन पहले खेले गए मैच में दर्शकों की सांसे थम गई। मंदसौर मॉवरिक्स और मंदसौर इंडियन के बीच खेले गए मैच में अंतिम गेंद पर हार-जीत का फैसला हुआ। महज दो रनों से मंदसौर मॉवरिक्स ने जीत हासिल की। जिसमें मैन ऑफ द मैच मंदसौर मावरिक्स के विशाल गोदारा को दिया गया।
इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करने मंदसौर मॉवरिक्स की टीम उतरी। मंदसौर मॉवरिक्स की पारी में पहले विकेट के लिए रमनदानसिंह(44) और कुंवर पाठक(23) ने 65 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विशाल गोदारा ने 26 गेंदों पर तेज तर्रार 50 रन बनाए। इस तरह से मंदसौर मॉवरिक्स ने निर्धारित पद्रह ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। मंदसौर इंडियन की तरफ से अर्जुन रापरिया और कप्तान मयंक रावत ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पिछा करने उतरी मंदसौर इंडियन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज संस्कार पवेलियन लौट गए। इसके बाद अंकीत दाबास ने 21 गेंद पर 47 रन और देव लकारा ने 20 गेंद पर 44 रन बनाए। एक समय मंदसौर इंडियन का स्कोर 5 ओवर 3 गेंदों में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन पहुंच गया। इस समय मंदसौर इंडियन का पलड़ा मैच में भारी नजर आ रहा था। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हुआ। इस बीच अर्जुन रापरिया ने हार नहीं मानी। अंतिम ओवर तक मैच में रोमांच बना रहा। अंतिम ओवर में मंदसौर इंडियनको 25 रनों की जरुरत थी। लक्ष्य कठिन था, लेकिन पहली ही गेंद पर छक्का लगने के बाद मंदसौर इंडियन की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई। इसके बाद दो छक्के और लगे। अंतिम गेंद पर जीत के लिए सात रनों की जरुरत थी। इस गेंद पर अर्जुन रापरिया चौका ही जड़ सके। अर्जुन रापनिया ने बीस गेंद पर 47 रन बनाए। इस तरह से मंदसौर इंडियन सात विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी और दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मंदसौर मॉवरिक्स की तरफ से शुभम गढवाल और शिवम शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
ये भी पढ़े – पहलवानी के लिये पहचाना जाएगा मंदसौर