सभी को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक रहना आवश्‍यक है-कलेक्‍टर श्री जैन

Shares

सभी को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक रहना आवश्‍यक है-कलेक्‍टर श्री जैन

नीमच में हृदय फेफडा पुर्नजीवन प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न 

नीमच – कलेक्‍टोरेट परिसर आयुष भवन नीमच में सोमवार को हृदय फेफडा पुर्नजीवन प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि सभी को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। ऐसे प्रशिक्षण से स्‍वास्‍थ्‍य के लिए महत्‍वपूर्ण जानकारी मिलती है। प्राय:देखने में आता है, छोटे बच्‍चे टूव्‍हीलर दौडते नजर आते है। बिना हेलमेड के गाडी संचालन करना खतरे से खाली नही होता। कहीं घटना-दुर्घटना हो जाती है, तो लोग वीडियो बनाने लगते है, जबकि प्रथम दृटया दुर्घटनाग्रस्‍त की जान बचाने का प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, वरिष्‍ठ डॉ.एच.एन.गुप्‍ता, डॉ.विपुल गर्ग सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थ

       डॉ.विपुल गर्ग ने हृदय फेफडा पुर्नजीवन प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा, कि जीवन के लक्ष्‍ण होश में होना, हृदय की धडकन चालू होना एवं रोगी की सॉस चालू होना। उन्‍होने श्‍वास प्रक्रिया के बारे में सीपीआर से संबंधित बिन्‍दुओ पर विस्‍तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्‍लड प्रेशर, हाईबी.पी., रक्‍तचाप कम करने, हृदय की देखरेख, मधुमेह के लक्षण, उसके प्रकार, बचाव व उपचार संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण भी किए।  डॉ.एच.एन.गुप्‍ता ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्‍यक्‍त किया। 

ये भी पढ़े – सड़क सुरक्षा विशेष अभियान जीवन बचाने का अभियान है-श्री जैन 

Shares
ALSO READ -  ग्राम सुण्‍डी में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment