सिंगोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 कैंप शिविर का आयोजन हुआ
सिंगोली:- रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 की एक दिवसीय शिविर लगा नगर परिषद द्वारा शिविर के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनों का आवेदन फार्म वितरण और जमा किये व प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकरण किया। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्व निधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
विकसित भारत अभियान 2.0 अंतर्गत कैंप के अंतर्गत नगर परिषद सिंगोली द्वारा रविवार को सामुदायिक भवन कोटा रोड पर जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन एवं सी एम ओ राजकुमार ठाकुर सहित सभी पार्षद सुनील कुमार सोनी,
मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा एवं पार्षद जीवन कुमार बलाई स्वास्थ विभाग से डांक्टर राहुल यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, व नगर परिषद कर्मचारी और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया शिविर कैंप में शासन से संबंधित हितकारी मूलक योजनाओं का लाभ दिया गया जिसमें आयुष्मान विभाग द्वारा कैंप के आयोजन में बीपी शुगर आदि की जांच की गई वह भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए विकसित भारत रथ के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया,
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – आचार्य श्री संसघ का हुआ नगर में भव्य मंगल प्रवेश