निपुण भारत का सपना, हर बच्चा सीखे भाषा और गणना 

निपुण भारत का सपना, हर बच्चा सीखे भाषा और गणना 

नीमच

Shares

निपुण भारत का सपना, हर बच्चा सीखे भाषा और गणना, राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार 9 फरवरी 2024 सभी प्राथमिक शालाओ (बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान) में FLN मेले के द्वितीय चरण का आयोजन किया जाना है। इस मेले का आयोजन कक्षा एक व दो हेतु जिले की सभी 823 प्राथमिक शालाओ में अकादमिक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले मे बच्चों के साथ अभिभावक की भी सहभागिता होगी, बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, भाषा विकास, गणित का कोना तथा बच्चों का कोना सहित पाँच स्टॉल लगाए जाएंगे।मेले के प्रथम चरण का आयोजन 14 सितंबर 2023 को किया जा चुका है, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान हेतु सम्पूर्ण देश मे निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। नीमच में कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन तथा श्री गुरु प्रसाद मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत की अध्यक्षता में निपुण लक्ष्यों को प्राथमिकता देते हुए लगातार व्यापक प्रयास किएजा रहे है, इनमें जिला तथा ब्लॉक स्तर पर समीक्षा बैठक का आयोजन, प्रत्येक माह एक हजार से अधिक प्राथमिक कक्षाओ का अवलोकन तथा शाला को मार्गदर्शन शामिल है। 

जिले में FLNमेले के सुदृढ़ आयोजन हेतु जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डाइट (जिला प्रशिक्षण संस्थान) नीमच मे डिप्टी कलेक्टर और जिला परियोजना समन्वयक सुश्री किरण आँजना के मार्गदर्शन में, डाइट प्राचार्य श्री सी पी शर्मा तथा निपुण प्रोफेशनल सुश्री अर्पिता शर्मा की अध्यक्षता में प्रथम संस्था के सदस्यों द्वाराकिया गया। प्रशिक्षण में डाइट के अकादमिक सदस्य, BRC जावद, BRC मनासा सहित जनशिक्षक उपस्थित थे। इसके पश्चात प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र स्तर पर जन शिक्षकों द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए कार्ड वितरित किए गए। 

ALSO READ -  MPPSC में नियमित चिकित्सा अधिकारी के पद पर सिंगोली नगर के डॉक्टर इतेश व्यास एवं डॉक्टर सलोनी शर्मा व्यास CHC Singoli में चयन से क्षैत्र में हर्ष की लहर

मेले हेतु सभी शालाओ में मोहल्लावार अभिभावक समूह निर्माण किए गए, मेले के आयोजन माताओ के समूह तथा समुदाय से वॉलेन्टीयर के सहयोग किया जाएगा। इसमे समुदाय से सदस्य या विद्यालय के बड़े बच्चों के सहयोग से आयोजन किया जाएगा। इस मेले की विशिष्ट बात यह है कि मेले हेतु ऐसी सामग्री का उपयोग किया जाता है, जो बच्चे के परिवेश में आसानी से उपलब्ध हो। इसमें बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्टॉल पर गतिविधि में भाग लेंगे और मेले के अंत में अभिभावक की उपस्थिति में बच्चे को कार्ड दिया जाएगा। मेले हेतु जिला शिक्षा केंद्र द्वारा अभिभावकों को आमंत्रित करने आमंत्रण पत्रिका उपलब्ध कराई गई, जिसका उपयोग करते हुए शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को पत्रिका देते हुए आमंत्रित किया गया। 

ये भी पढ़े – वैश्य समाज व साक्षी फाउंडेशन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *