20 वर्षों से फरार स्थाई वांरटी को किया गिरफ्तार

Shares

20 वर्षों से फरार स्थाई वांरटी को किया गिरफ्तार प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के
निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा के सुपरविजन में चलाये जा रहे स्थाई
वांरटी धरपकड अभियान के तहत् करीब 20 वर्षों से बलात्कार के प्रयास के मामले में फरार स्थाई वांरटी
रामप्रसाद उर्फ रामचन्द्र पिता कालु सरगरा निवासी चकुण्डा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया
गया अभियुक्त वर्ष 2002 से थाना भादसोडा जिला चितौडगढ के प्रकरण में वांछित था जिसे गिरफ्तार
कर सबंधित थाना भादसोडा जिला चितौडगढ को सुचित किया गया घटना का विवरणः- अभियुक्त रामप्रसाद उर्फ रामचन्द्र थाना भादसोडा जिला चितौडगढ़ के प्रकरण संख्या 127/2002 धारा
376/511 भादस और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बडीसादडी के रेफो नम्बर 389/2002 376/511 भादस (बलात्कार का प्रयास करना) में वांछित था स्थाई वांरटी करीब पिछले 20 वर्षों से फरार होकर रामदेव मंदिर मावता थाना कालुखेडा जिला रतलाम मप्र तथा शौली हनुमान मंदिर में बाबाजी को
भेष में जगह बदल बदल कर रह रहा था जिसे थाना कोटडी तथा स्थाई वांरटी धरपकड टीम द्वारा दिनांक 07.02.2024 को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा सबंधित थाना को सुचित किया गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment