प्रतापगढ़ मे सागर गुमनामी चिस्ती निजामी का 38 वा उर्ष, प्रतापगढ़ कंठल के महान सूफी संत एवं साहित्यकार सागर गुमनामी चिश्ती निजामी का 38 व उर्स यहां पीर बाग में आज परचम कुशाही के साथ शुरू हुआ खान का के सज्जादा नशीन गफीर सागर गुमनामी ने बताया कि इस मौके पर दरगाह परिसर पर आकर्षक रंग रोगन एवं विद्युत सजावट की गई है उन्होंने बताया कि शाम 4:00 बजे उर्स का झंडा चढ़ाया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए शामिल हुए तीन दिवसीय उर्स के पहले दिन रात्रि को तकरीर एवं महफिले मिलाद का आयोजन किया गया उर्स के दूसरे दिन दोपहर बाद गुस्ल की रस्म में एवं शाम 5:00 बजे चादर शरीफ पेश की जाएगी सागर ने बताया कि उर्स में मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात व देश के कई राज्यों से हकीकत मंद इसमें शामिल होंगे कल उर्स के दूसरे दिन दोपहर गुस्ल की रस्म और चादर पेश की जाएगी वहीं इसी के साथ 5 तारीख को सुबह 11:00 बजे कूल की फातिहा के साथ उर्स का समापन होगा,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ प्राईवेट संस्था द्वारा सरकारी नोकरी का झासा देने के मामले मे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार