प्रतापगढ़ प्राईवेट संस्था द्वारा सरकारी नोकरी का झासा देने के मामले मे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्योराजमल मीना पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ भगवानलाल पु.नि. के नेतृत्व मे थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 53/2024 धारा 406,420,120 बी भादस में 02 महिलाओं सहित 05 व्यक्तियों को पांबद कराया जाकर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है घटना का विवरणः प्रार्थीया सुश्री गंगा पुत्री शंकरलाल जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी सोलदेव थाना केसरीयावाद जिला प्रतापगढ़ ने दिनांक 29.01.2024 को थाना प्रतापगढ पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश कि रितेश मीणा तथा उसके साथी लक्ष्मण शांतिलाल मीरा व प्रेम कुमारी ने मिलकर हाउसिंग बोर्ड कोलोनी प्रतापगढ़ में ड्रीम लाईफ वैलनेष प्राईवेट लिमिटेड फ्रेन्चाईज ऑफ शिव इन्टरप्राईजेज आयुर्वेदिक संस्था चला रखी है जिसमे लडकियो को सरकारी नौकरीयो को देने का झासा देकर 22-22 हजार रूपये वसूल कर ट्रेनिंग के नाम पर हाउसिंग बोर्ड मे ओर मकान लेकर लडकियों को रखा जा रहा है तथा हर महीने 15 हजार रूपये वेतन दिया जाना बताया गया। मेरे से भी 22 हजार रूपये लेकर दो माह तक रखा अब रितेश य उसके साथीयो के द्वारा ओर लडकियो को जोडने का दवाब बनाया जा रहा है कार्यवाही करना फरमायें टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी प्रतापगढ़ भगवानलाल मेघवाल पुनि की टीम द्वारा प्रार्थिया की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 53/2024 धारा 406,420,120 बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया फर्जी संस्था में कार्यरत लोगों द्वारा प्रार्थी पक्ष को धमकाया गया। जिस पर 02 महिलाओं सहित 05 व्यक्तियों को धारा 107-151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया तथा फर्जी संस्था के प्रधान रितेश मीणा के पास कम्पनी से सबंधित कोई दस्तावेज नही होना पाये जाने से संस्था प्रधान रितेश कुमार पिता धनराज मीणा उम्र 25 साल निवासी कोठार थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – अवैध डोडाचुरा सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार