निःशुल्क इलाज करा कर बहुत खुश हैं रामचंद्र माली, मंदसौर जिले में आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लगातार हितग्राही प्राप्त कर रहे है। और साथ ही बहुत अच्छी बात यह है कि वे इस योजना से बहुत खुश हैं। इसी तरह की एक दास्तां श्री रामचंद्र माली हमें बता रहे हैं। श्री रामचंद्र मंदसौर जिले के ग्राम बिलाखेड़ी के रहने वाले हैं। यह बताते हैं कि मेरे सीने में बहुत समय से दर्द हो रहा था, लेकिन पैसे नहीं होने के कारण उसका इलाज नहीं करा पा रहा था। फिर एक दिन मेरे सीने में ज्यादा दर्द होने लगा। इसलिए मैंने मंदसौर में एक निजी अस्पताल में चेकअप करवाया। तब डॉक्टर ने कहा कि आपके सीने में दर्द होता है। इसके लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा, लेकिन मेरे पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। तब डॉक्टर ने कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड होगा तो इलाज निशुल्क हो सकता है। तब मैंने अपना कार्ड दिया और अपना इलाज निशुल्क कराया। निःशुल्क आयुष्मान कार्ड के द्वारा प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा बहुत अच्छी सेवा की गई। समय समय पर इलाज एवं दवाइयां भी प्रदान की गई। इस योजना से हम बहुत खुश हैं।
ये भी पढ़े – अंतरिम बजट विकास को गति देने वाला – चंदवानी