कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में खंडवा जिले के खालवा की बेटी ने भाग लिया

Shares


खण्डवा – कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में खंडवा जिले के खालवा की बेटी ने भाग लिया, श्री नीलकंठ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा के एएनओ लेफ्टिनेंट एस.एस. डावर व डॉ. शर्मिला मीणा ने बताया कि महाविद्यालय की एनसीसी की अंडर ऑफिसर अंकित राय ने गणतंत्र दिवस परेड में 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एनसीसी की कंटिजेंट परेड में भाग लिया। सुश्री अंकित राय महाविद्यालय खण्डवा की बी.एससी. तृतीय वर्ष की छात्रा है एवं खालवा की निवासी है। भूतपूर्व एनसीसी अधिकारी डॉ. अर्चना मोरे ने बताया कि श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा के इतिहास में यह दूसरा अवसर है। जब महाविद्यालय की अंडर ऑफिसर अंकित राय ने कर्तव्य पथ पर एनसीसी की कंटिजेंट परेड में सहभागिता की। इनके इस कार्य की न केवल खालवा अपितु खण्डवा के साथ साथ मध्यप्रदेश का नाम भी गौरवान्वित किया। उनकी मां वन विभाग में वनरक्षक के पद पर कार्यरत है वह बेटी के इस मुकाम को हासिल करने से अत्यंत खुश है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.पी. दावरे ने महाविद्यालय की छात्रा के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की मंगलमयी शुभकामना की।
   36 एमपी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल संदीपन भट्टाचार्य ने अंकित राय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त कैडेट ने अपनी मेहनत और लगन से सभी बाधाओ पर विजय प्राप्त की। अगर सभी कैडेट इसी प्रकार मेहनत करते रहे तो उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। अंडर ऑफिसर खुशी मोरे, निशांत आव्हाड, अंडर ऑफिसर प्राजंलि कुशवाह, ओम मंडलोई, रोहित सोनी, जैस्मिन शेख, अंजलि पटेल, सरोज कास्डे एवं समस्त कैडेट तथा महाविद्यालय के स्टॉफ ने अंकित राय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

ये भी पढ़े – प्रतिदिन 1 हजार से अधिक सिकल सेल एनीमिया की जांच की जा रही

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment