खण्डवा – प्रतिदिन 1 हजार से अधिक सिकल सेल एनीमिया की जांच की जा रही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि विकासखंड खालवा के साथ-साथ जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में सिकल सेल एनीमिया की जॉंच की जा रही है। इस दौरान 40 वर्ष से कम उम्र के नागरिकों की सिकल सेल एनिमिया की जांच स्कूलों, आश्रम, छात्रावास के साथ-साथ गांव-गांव में सी.एच.ओ. व आर.बी.एस.के. की टीम एवं सांईस हॉउस प्रा.लि. भोपाल द्वारा प्रतिदिन 1 हजार से अधिक जांचे की जा रही है।
डॉ. जुगतावत ने कहा कि जोडों में सूजन या दर्द होना, पित्ताषय की पथरी, बार-बार बुखार या जुकाम होना, तिल्ली का बढ़ जाना, लीवर पर सूजन आना, बच्चों का विकास न होना, रोग प्रतिरोधक शक्ति घटने से दूसरी बीमारियों का आसानी से होना, इस बीमारी के लक्षण है। यदि रोग का निदान न किया जाये तो जरूरी उपचार न होने से मृत्यू तक हो सकती है, इससे बचने के लिये समय पर उपचार और पहचान आवष्यक है। विवाह से पहले लड़के और लड़की के खून की सिकल सेल के लिये जॉंच करायें, परिवार में यदि किसी भी सदस्य को सिकल सेल एनीमिया हो तो परिवार के सभी सदस्यों के रक्त की सिकल सेल की जॉंच अवश्य करायें।
ये भी पढ़े – जिला अस्पताल के वार्ड इंचार्ज, ऑपरेटर एवं अकाउंटेंट की बैठक सम्पन्न