अंतरिम बजट विकास को गति देने वाला – चंदवानी, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदार अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने केन्द्रीय बजट के बारे में बताया कि यह बजट उत्साहवर्द्धक एवं विकास को गति देने वाला बजट है। इस बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया गया है। इस बजट में मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ दिये गये है तो वहीं 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। सोलर रूफ टॉप की सूर्योदय योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री। देश में 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे। ऐसे में यह बजट सर्व जनहितैषी एवं 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना में मील का पत्थर साबित होगा। रेलवे के 40 हजार डिब्बे वंदे भारत के स्तर के बनेंगे। इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी एक बड़ी घोषणा की गई। फ्रेट कॉरिडोर यानी माल ढोने के लिए बनाए जा रहे रेलवे कॉरिडोर के अलावा तीन और रेलवे कॉरिडोर बनाए जाएंगे।अंतरिम बजट से मध्यप्रदेश को भी विशेष लाभ होगा।
ये भी पढ़े – विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री श्री यादव को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया