प्रतापगढ़ चोरी का आरोपी गिरफ्तार माल मसरूका बरामद

Shares

प्रतापगढ़ चोरी का आरोपी गिरफ्तार माल मसरूका बरामद, प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं शोराजमल मीना पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी भगवानलाल पु.नि. के नेतृत्व में दिनांक 21.01.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 32/2024 धारा 457,380 भादस में अज्ञात अभियुक्त लखन पिता वक्ता मीणा उम्र 25 साल निवासी तालाबखेडा हाल तलाई मोहल्ला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर प्रकरण का माल मसरूका साईकिल बरामद कर अभियुक्त को दिनांक 22.01.2024 न्यायालय में पेश किया जाकर दिनांक 05.02.2024 तक न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया घटना का विवरण:- दिनांक 20.01.2021 को श्रीमती पूजा पत्नि चेतन सालवी निवासी अशोक नगर प्रतापगढ ने प्रकरण दर्ज करवाया कि मेरे बच्चे की साईकिल जो मेरे घर के पोर्च ऐरिया में खड़ी हुई थी व गेट पर ताला लगा हुआ था जो आज रात अज्ञात व्यक्ति गेट के उपर चढ़कर अंदर कुदकर साईकिल चोरी कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 34/2024 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः थानाधिकारी भगवानलाल पुनि की टीम ने अज्ञात मुल्जिमान व सीसी टीवी फुटेज के आधार पर प्रकरण हाजा में अज्ञात अभियुक्त को नामजद कर दिनांक 21.01.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 32/2024 धारा 457,380 भादस में वांछित अभियुक्त लखन पिता वक्ता मीणा उम्र 25 साल निवासी तालाबखेडा हाल तलाई मोहल्ला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का माल मसरूका साईकिल बरामद कर अभियुक्त को दिनांक 22.01.2024 न्यायालय में पेश किया जाकर दिनांक 05.02.2024 तक न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ 299 जाफो में फरार 5000 रूपये का इनामी गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment