मंदिर जाए तो बच्चों को साथ ले जाए और चंदन तिलक, चरणामृत, प्रार्थनाएं, आरती भी करवाना चाहिए जिससे बच्चों मे अच्छे संस्कार की नींव पड़े- पं. श्री शांस्त्री

Shares

मंदिर जाए तो बच्चों को साथ ले जाए और चंदन तिलक, चरणामृत, प्रार्थनाएं, आरती भी करवाना चाहिए जिससे बच्चों मे अच्छे संस्कार की नींव पड़े- पं. श्री शांस्त्री

मंदसौर। अयोध्या मे श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर संत कंवर राम कॉलोनी स्थित श्री नागेश्वर दरबार प्रांगण में राममय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन 19 जनरी से हो रहा है, कथावाचक भागवतभूषणाचार्य पं. श्री कृष्णवल्भ शांस्त्री मालवा स्वामी के मुखारबिंद आनंदमय धर्म लाभ का सुमधुर संगीतमय रसपान कराया जा रहा है। श्री शास्त्री ने कहा की अपने बच्चों को मंदिर दर्शन करने साथ ले जाना चाहिए, बच्चों से मन्दिर में चंदन तिलक ,चरणामृत व प्रसाद के साथ प्रार्थनाएं, आरती भी करवाना चाहिए जिससे बच्चों मे अच्छे संस्कार की नींव पड़े। स्वयं संत और विद्वानों के चरणों में नमन करें ,जिसे देखकर बच्चे भी सीखकर वैसा ही आचरण आगे अपने जीवन मे करेंगे। श्री शास्त्री जी के सानिध्य मे भक्तो द्वारा श्री विश्वपति शिवालय में पूजन अर्चन कर मंगल कलश व भागवत पौथी यात्रा नागेश्वर दरबार प्रांगण संत कंवर राम कॉलोनी तक निकाली गई। ढोल ओर वाद्धय पर भजनों की गूंज में महिलाएं मंगल कलश लिए नाचते गाते चल रही थी। भव्य बग्गी में भागवतभूषणाचार्य पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री मालवा स्वामी जी विराजमान थे इस अवसर पर जगह जगह भक्तजनों ने शास्त्रीजी को पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

ये भी पढ़े – जिले में धार्मिक स्‍थलों पर 22 जनवरी तक होंगे विभिन्‍न कार्यक्रम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment