झांतला होने लगा राममय , मंदिरों होने लगी सजावट व रोशनी , सुंदरकांड , भजन -कीर्तन व प्रभातफेरीयो का हो रहा आयोजन

Shares

झांतला होने लगा राममय , मंदिरों होने लगी सजावट व रोशनी , सुंदरकांड , भजन -कीर्तन व प्रभातफेरीयो का हो रहा आयोजन

सिंगोली:-जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निकट आती जारही है .वैसे -वैसे झांतला नगरवासियों में उत्साह बढ़ता जा रहा है .लोग रामकाज बिनु मोहि कहा विश्राम की तर्ज पर पूरे नगर को राममय बनाने में जुट गये है.
क्या बच्चे क्या बूढ़े, क्या महिला क्या पुरुष क्या किसान क्या व्यापारी सब रामकाज में लगे हुए है.
नगर के मंदिरों व चौराहो की साफ सफाई के बाद रोशनी से तथा फूलों से भव्य सजावट की जा रही है । झांतला की प्रमुख नई आबादी व गांव की गली गली व मुख्य चौराहो एवं मंदिरों के सामने केशरिया फरिया, पताकाएँ व झंडे लगाए जा रहे है . स्वागत द्वार बेनर होल्डिंग से पूरा नगर दुल्हन की तरह सजकर यंहा सुबह प्रभात फेरी व शाम को संध्या फेरी निकाली जा रही है . श्रीराम जय राम जय राम के सकीर्तन कर रहे है व पुरुष व महिलाओं की भजन मंडलियां वाद्ययंत्रों के साथ श्रीराम के भजन बोलकर नगर के वातावरण को राममय बना रही ।

झांतला महिला मंडल द्वारा संचालित भव्य सुंदरकांड का पाठ
नगर के प्राचीन बालाजी मंदिर परिसर पर गुरुवार को महिला मंडल द्वारा भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख श्रीमती टिंकल सैन श्रीमती मधु बैरागी , श्रीमती कांता सोनी श्रीमति सुमन देवी, श्रीमति सरोज सोनी , गायत्री शर्मा , श्रीमतीयशोदा छीपा व श्रीमती ममता सैन द्वारा भव्य सुंदर कांड का पाठ सम्पन्न कर नगर में संचालित संध्या फेरी में श्रीरामधुन सकीर्तन में बढ़चढ़ कर भाग ले रही है
उक्त आयोजन को लेकर झांतला नगरी अयोध्याधाम में तब्दील होकर पूरा नगर राममय बन गया

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – हर आवासहीन गरीब को पट्टा देकर बनाया जायेगा भूमि मालिक: विधायक सखलेचा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment