वन विभाग द्वारा अनुभुति केम्प का आयोजन कर स्कुली छात्र छात्राओं को वन भ्रमण के साथ कई आयोजन कर मार्गदर्शन दिया

Shares

सिंगोली:- वन विभाग द्वारा अनुभुति केम्प का आयोजन कर स्कुली छात्र छात्राओं को वन भ्रमण के साथ कई आयोजन कर मार्गदर्शन दिया, मध्य प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को अनुभूति कैंप का आयोजन बस देवी माता अंबा चौराहा पर किया गया! जिसमें मुख्य वन संरक्षक महोदय वन वृत्त उज्जैन श्रीमान मस्तराम बघेल , वनमंडलाअधिकारी महोदय नीमच श्रीमान एस के ऑटोदे ,उप वनमंडलाधिकारी नीमच श्रीमान दशरथ अखंड,वन परिक्षेत्र आधिकारी रतनगढ़ श्रीमान पी एल गहलोत, वन परिक्षेत्र आधिकारी जवाद श्रीमान विपुल प्रभात कोरिया ,मास्टर ट्रेनर रिटायर्ड वनपाल इकराम कुरैशी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री भागचंद भील ,अंबा पंचायत सरपंच श्री कमलेश कुमावत , परलाई पंचायत सरपंच श्री बाबूलाल जी धाकड़, कोज्या पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सागरमल भील , शिक्षकगण श्री प्रदीप सुथार ,श्री उदयलाल रैगर,श्री सुरेश रैगर,श्री रमेश रैगर,श्री अनिल रैगर ,वनपाल श्री बापुलाल दायना,श्री राजेन्द्र तुगनावत,श्री मांगीलाल प्रजापति,श्री अरविंद गौड़,वनरक्षक श्री अजय तोमर,श्री राजू कबाडिया,श्री भूपेंद्र बैरागी,श्री नयन मालवीय,श्री नीतेश रावत,श्री मदन धनगर,और श्री सदा शिव धाकड़ और सुरक्षा श्रमिक ग्राम वन समिति अध्यक्ष इत्यादि उपस्थि रहे! इस कैंप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोज्या के 117 छात्र-छात्राएं को वन भ्रमण करवाया ,थीम सॉन्ग “मैं भी बाग” सुनाया ,बिना सिला बैग बनाना सिखाया,मिशन LIFE के तहत सपथ दिलाई और वन और वन्यप्राणियो के बारे में बताया , सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की,जिसमे प्रथम ,द्वितीय , तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण किए गए ! इस कैंप में छात्र छात्राओं को बहुत मजा आया और बड़ चढ़ कर भाग लिया ! अंत में रेंजर शाहब ने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और छात्र छात्राओं सुरक्षा श्रमिको का आभार व्यक्त किया!

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – अयोध्या मे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर लोकार्पण की खुशी को लेकर सिंगोली नगर में वार्ड क्रमांक 13 दुल्हन की तरह सजाया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment