आज सुबह नीमच शहर की सड़कों पर अपनी पारंपरिक वेशभूषा में साक्षात यमराज चहल कदमी करते हुए नजर आए

Shares

नीमच। आज सुबह नीमच शहर की सड़कों पर अपनी पारंपरिक वेशभूषा में साक्षात यमराज चहल कदमी करते हुए नजर आए।
यमराज को सड़कों पर टहलता देख लोग अचरज में पड़ गए। कौतुक वश लोग यमराज को देखने के लिए थम से गए।
और देखते ही देखते मजमा लगना शुरू हो गया। वास्तविक स्थिति जानने के बाद लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।
जी हां इन दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में यह आयोजन आज था।
इस सप्ताह में यातायात विभाग द्वारा आमजन की जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
नीमच यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर के कुशल नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें यमराज द्वारा बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को समझाइश देते हुए चेतावनी भी दी।
नीमच शहर के प्रमुख मार्ग टैगोर मार्ग पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दी गई।
यमराज की वेश-भूषा धरे यमराज द्वारा लोगों को यातायात का नियमों के पालन करने की अपील की।
कार्यक्रम यातायात थाने के सामने फ्रूट मार्केट चौराहा टैगोर मार्ग पर किया गया।
यमराज द्वारा संचालित इस आयोजन की शहर भर में आज चर्चा रही।
यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने हेतु एवं स्कूली बच्चों को नियमों की जानकारी देने हेतु विगत सप्ताह से कार्रवाई की जा रही है और समझाइश दी जा रही है।

ये भी पढ़े – पत्रकार व मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल स्मृति प्राथमिक चिकित्सा एवं दंत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आज

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment