प्रतापगढ़ योगेश्वर महादेव विकास से दर किनार प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण

Shares

प्रतापगढ़ योगेश्वर महादेव विकास से दर किनार प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण छोटा गौतमेश्वर कहाँ जाने वाला योगेश्वर स्थान पर्यटक की दृष्टि से गौतमेश्वर जैसा ही मनमोहक प्राकृतिक सुंदर्य लिए हुए बहुत ही सुन्दर व सदियों पुराना स्थान है परन्तु जहाँ पर पंचायत मनहोरगढ़ द्वारा व पर्यटक प्राकृतिक स्थलो व धार्मिक स्थलों व मंदिरो को सर्वें से वंचित रखने से प्रतापगढ़ से मात्र 4 किलोमीटर दूरी पर विकास नही किये जाने से श्रधालू व भक्तो मे विकास नही दिखने की वजह से उदासीनता देखी गई ओर जहाँ पर पंचायत के भक्तगणों ने इस स्थल के विकास की मांग उठाते हुए व मंदिर के लिए सुरक्षित 11 विगाह जमीन होते हुए भी विकास नही हुआ ओर दबंग व्यक्तियों द्वारा उस जमीन पर कब्जा किये हुवे है जिसको अतिक्रमण मुक्त कराने व विकास की मांग करते हुवे क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री व प्राशासन से मांग हे की ऐसे सुन्दर स्थल का विकास कराया जावे

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा, पतंग हाई टेंशन लाइन में अटकने के कारण हुआ शॉर्ट सर्किट, 14 वर्षी बालक झुलसा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment