जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Shares

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं,
जनसुनवाई में आये शेख अकरम को मिली निःशुल्क ट्रायसिकल,
खंडवा – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा पात्र हितग्राही श्री शेख अकरम पिता शेख शब्बीर निवासी घासपुरा को ट्रायसिकल निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार हितग्राही श्री लक्ष्मण पिता सीताराम निवासी ग्राम बड़गांव गुजर को वाकर निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। श्रीमति मंगाई बाई निवासी सांई रामनगर खण्डवा ने बताया कि दो बेटे थे जिनकी मृत्यु होने के बाद से अकेली हो गई हुं और मेरी देख-भाल करने वाला कोई नहीं है, जिससे उन्हे सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित शांति निकेतन वृद्ध आश्रम ओंकारेश्वर में उनके रहने एवं भोजन की व्यवस्था कराई गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण करें, साथ ही पात्रता अनुसार लोगों को लाभ दिलाऐं। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़े – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का 21 जनवरी को खंडवा जिले में दौरा प्रस्तावित

Shares
ALSO READ -  केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment