मंदसौर- बालाजी सेवा भक्त मंण्डल द्वारा सरस्वती नगर मे मकर सक्रांती पर्व मनायाअभावग्रस्त परिवारों मे मिठाई एवं गजक के पेकेट वितरीत किये गये, बालाजी सेवा भक्त मंण्डल द्वारा रविवार को मकर सक्राती पर्व मनाया गया। इस अवसर पर सेवा मंण्डल द्वारा वार्ड 12 के सरस्वती नगर अभावग्रस्त परिवारों के बीच पहूॅचकर मिठाई एवं गजक के पकेट का वितरण किया गया। मकर सक्राती के पर्व पर खुशीयां बांटने के लिए बालाजी सेवा भक्त मंण्डल के सदस्य विपीन संघवी, दुर्गश चंदेल, रानू राठौर, मीना चौहान, मनीष सोनी, गीत शर्मा, अनंतदेव शर्मा, राजदीप पंवार आदी ने सरस्वती नगर के रहवासी अभावग्रस्त लगभग 51 परिवारों के बीच पहूॅचकर मिठाई एवं गजक के पकेट वितरीत कर मकर सक्रांती पर्व मनाया गया। मिठाई वितरण के समय क्षेत्र के कई आमजन भी मौजुद थे।
ये भी पढ़े – स्व. नजर बाई डोसी की स्मृति में भेंट किये मेडिकल उपकरण