वीपीएल: 191  खिलाडय़ों की हुई नीलामी

वीपीएल: 191  खिलाडय़ों की हुई नीलामी

मंदसौर

Shares

वीपीएल: 191  खिलाडय़ों की हुई नीलामी,

आईपीएल जैसे टूर्नामेंट खेल चुके प्लेयर बिखेरेंगे जलवे,

मंदसौर। वात्सल्य पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन दो को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। दो फरवरी से शुरु होने वाले वीपीएल-2 को लेकर करीब सात सौ खिलाडिय़ों ने देशभर से पंजीयन कराया। जिसमें 191 खिलाडिय़ों की नीलामी हुई। इसमें वीपीएल की छह टीमों ने कुल नब्बे खिलाडिय़ों को खरीदा। महत्वपूर्ण बात यह रही कि इसमें आईपीएल, मुश्ताक अली और रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में जलवे बिखेर चुके खिलाड़ी भी खरीदे गए। अब यह नूतन स्टेडियम में अपना जलवा वीपीएल में बिखेरेंगे। ऑक्शन के दौरान मंदसौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन(एमडीसीए) के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
दो फरवरी से शुरु होने वाले वात्सल्य पब्लिक स्कूल के वात्सल्य प्रिमीयर लीग(वीपीएल) सीजन 2 में ऑक्शन प्रक्रिया वात्सल्य पब्लिक स्कूल में पूरी हुई। इसमें सात सौ पंजीकृत खिलाडिय़ों में से 191 को ऑक्शन के लिए चुना गया। इसमें देश के कई हिस्सों से आए खिलाडिय़ों के साथ मंदसौर के खिलाड़ी भी शामिल थे। टूर्नामेंट में शामिल छह टीमें मंदसौर इंडियन, मंदसौर मॉवरिक्स, क्रिकेट स्पारटेंस, राज राईडर्स, सफल वारियर्स और मंदसौर स्ट्राइकर के मालिकों ने कुल नब्बे खिलाडिय़ों को खरीदा। सभी छह टीमों के मालिकों ने कप्तान का चयन पहले ही कर लिया था। इसके बाद कप्तान और अन्य टीम के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ मिलकर खिलाडिय़ों की बोली लगाकर उन्हें खरीदा। दो  फरवरी से भव्य समारोह के साथ दस दिवसीय वीपीएल का शुभारंभ होगा।
सबसे महंगे बिके मुंबई के सुजीत
इसमें सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह मुंबई के सुजीत नायक रहे। उन्हें मंदसौर इंडियन ने खरीदा। सुजीत कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। वहीं कई बड़े खिलाडिय़ों के साथ भी खेले हैं। इसके अलावा मंदसौर की बात करें तो यश पाटीदार सबसे महंगे बिके।  नीलामी में शामिल हुए छह टीमों के मालिकों और कप्तान सहित इनके सहयोगियों ने बढ़ चढक़र खिलाडिय़ों की बोली लगाई। स्थानीय खिलाड़ी की बोली पांच हजार से शुरु हुई तो बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों की बोली बीस हजार रुपए से शुरु हुई। 

ALSO READ -  सीएम राइज विद्यालय सिंगोली समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे मेडिटेशन,पेंटिंग,आर्ट&क्राफ्ट, म्यूजिक और गेम्स

ये भी पढ़े – महावीर बस्ती में प्रतिदिन निकल रही प्रभात फेरी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *