महावीर बस्ती में प्रतिदिन निकल रही प्रभात फेरी

Shares

मंदसौर-महावीर बस्ती में प्रतिदिन निकल रही प्रभात फेरी, अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन जागरण का कार्यक्रम सामाजिक संगठन द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्र के किटियानी कॉलोनी महावीर बस्ती में जन जागरण समिति द्वारा २२ जनवरी तक प्रतिदिन सुबह हर गली, हर चौराहा आदि पर राम भजनों के साथ ढोल धमाके से राम भजन करते हुए प्रभात फेरी निकाली जा रही है। राम भक्तों के द्वारा प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी निकाल कर राम भजनों का स्मरण किया जा रही है। नगरवासी नर्मदेश्वर महादेव से प्रभात फेरी प्रारंभ करते है जो हनुमान मंदिर होकर शिव मंदिर मंगलम विहार होते हुए यश बालीजी से पुनः नर्मदेश्वर महादेव किटियानी में समापन करते है।
इस दौरान महावीर बस्ती के प्रितेश चावला, गणेश फग्वार, संजय जैन, संजय पारखी, अरविन्द नवले, प्रतिक व्यास, अनुज भार्गव, पंकज बोरीवली, किशोर चोराड़िया, विकास मंडवरिया,  राहुल हरगोड़ व महिला मंडल से श्रीमती रमा माथुर, शालिनी दुबे, अविनी, गीता पारीख, प्रीति शुक्ला, रेखा, मविणा, प्रतिभा माथुर, ऋतु श्रीवास्तव, साधना छुपेशी, कलावती पंवार, आरती नीमा आदि प्रतिदिन प्रभात फेरी में भाग लेकर धर्मलाभ ले रहे है।

ये भी पढ़े – पहले माह में ही लगभग 4 लाख 92 हजार हितग्राही लाडली बहनों के हितों पर डाका

Shares
ALSO READ -  मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षाओं का शुभारंभ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment