मनासा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेल महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में आज तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं नगर अध्यक्ष सुलेख बाहेती मंच पर उपस्थित रहे। डॉ वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने अपना उदभोदन खिलाड़ियों का मार्गदर्शन एवं जोश बना कर किया। उनके उद्बोधन में उन्हें बताया खेलों के मैदाने में भी देश अजय बनाना है। एवं स्थिर लक्ष्य बना कर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया सभी युवाओ को स्वामी विवेकानंदजी के जीवनी पढ़ कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। आज कबड्डी एवं रस्सा कस्सी खेल का फाइन राउंड के समापन के बाद खो- खो, कबड्डी एवं रस्सा कस्सी की विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया तथा सभी स्कूलों की टीम को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही सभी स्कूलो के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्तर पर चयन होने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रंशसा पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर एवं परिसर के सभी दायित्ववान एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत मे कार्यक्रम के समापन पर नगर मंत्री शुभम् (अय्यू ) ग्वाला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े – युवा दिवस के उपलक्ष में सीएम राइज सिंगोली में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया