नीमच – शतप्रतशत लाडली बहनों का जीवन सुरक्षा बीमा करवाये-श्री जैनबेसला में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित, विकसित भारत संकल्य यात्रा के क्रम में गुरूवार को मनासा क्षेत्र के
ग्राम पंचायत मुख्यालय बेसला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कलेक्टर श्री दिनेश
जैन, विधायक प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र मारू, श्री गोपाल गुर्जर, श्री राकेश जैन, श्री अमर रावत, श्री
देवीलाल मीना, श्री दीपक मरच्चा, श्री विनोद धनोतिया, एसडीएम श्री पवन बारिया, की उपस्थिति में
शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कलेक्टर श्री जैन ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को
हितलाभ वितरित किए। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित जनों से संवाद करते हुए कहा कि सभी
लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण, करवाये, आयुष्मान कार्ड बनवाये और अपनी आभा आईडी
बनवाये। जिन्हें उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे अपना आवेदन शिविर में दे,
जिससे कि उन्हें गैस कनेक्शन सिलेण्डर व चूल्हा प्रदान किया जा सके।
कलेक्टर ने बेसला में शतप्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान
चलाने के निर्देश भी दिए। शिविर में नि:शुल्क बीपी व शुगर की जांच भी की गई। विभिन्न
विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी लाडली
बहनाओं का 20 रूपये प्रीमीयम पर जीवन सुरक्षा बीमा करवाने के भी निर्देश दिए। किसानों से
प्राकृतिक खेती को बढावा देने और नेनो, यूरिया का उपयोग करने की भी सलाह दी।
सरपंच प्रतिनिधि श्री अमर रावत ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। छात्राओं ने
सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्न विभागों के
अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अतिथियों व किसानों की उपस्थिति में बेसला में ड्रोन प्रदर्शन
भी किया गया। ग्रामीणजन ड्रोन प्रदर्शन देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़े – अल्हेड़ सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने दोस्तों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत को किया सीसीटीवी कैमरो से सुरक्षित