गणतंत्र दिवस पूरी गरीमा एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा-श्री जैन

गणतंत्र दिवस पूरी गरीमा एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा-श्री जैन

नीमच

Shares

गणतंत्र दिवस पूरी गरीमा एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा-श्री जैन,

कलेक्टर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न,

नीमच – कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की
तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि गणतंत्र दिवस के मुख्य
समारोह में परेड की प्रस्तुति की जायगी।  झांकीया निकाली जायेगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा।
मुख्य समारोह प्रातः9 बजे शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 के ग्राउंड पर होगा जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण
किया जाएगा। बैठक में पु‍लिस अधीक्षक श्री अमितकुमार तौलानी, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित सभी एसडीएम, जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
      बैठक में बताया गया,कि जिला मुख्यालय पर गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर,परेड
की सलामी लेकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले
शासकीय सेवकों का सम्मान किया जावेगा। गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का उत्स‍व भारत पर्व का
आयोजन भी किया जावेगा। भारत पर्व में स्थानीय लोक कलाकार, देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति देगें। गणतंत्र
दिवस की परेड में पुलिस,बीएसएफ, सीआरपीएफ होमगार्ड, वन, शौर्यादल,एनसीसी स्‍काउट एवं गाईड आदि 
की प्लाटून भाग लेगी। परेड का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होगा और अंतिम पूर्वाभ्यास 24
जनवरी 2024 को किया जावेगा।   नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा वन्दन एंव राष्ट्रीय गान, आयोजन स्थल
पर बेरिकेटिंग, मंच लाईट लाउड स्‍पीकर, साफ-सफाई, जलपूर्ति एवं सभी आवश्यक  प्रबंध मुख्य  नगरपालिका
अधिकारी नीमच द्वारा किए जायेंगे। कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर उत्‍कृष्‍ट
कार्यो के लिए सम्‍मानित करने के लिए सभी विभाग अपने विभाग से एक-एक सर्वश्रेष्‍ठ शासकीय सेवक
का किये गये उल्‍लेखनीय कार्यो की टीप के साथ प्रस्‍ताव कलेक्‍टर कार्यालय की एससी-2 शाखा को
भिजवाए। पिछले वर्षो में सम्‍मानित कर्मचारी के नाम की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्‍यान रखें।

ALSO READ -  झांतला होने लगा राममय , मंदिरों होने लगी सजावट व रोशनी , सुंदरकांड , भजन -कीर्तन व प्रभातफेरीयो का हो रहा आयोजन

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा हो रहा है-सांसद श्री गुप्‍ता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *