शासन की योजनाओं का सभी लाभ लेवे – कलेक्टर श्री यादव,
विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम दलोदा रेल में कलेक्टर हुए शामिल,
मंदसौर – विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ग्राम
दलोदा रेल में शामिल हुए। यात्रा के माध्यम से सभी जनपद पंचायत के ग्रामों में केंद्र सरकार की योजनाओं के
बारे में जानकारी दी जा रही है। यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। इस अवसर पर
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, श्री नानालाल अटोलिया स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी,
कर्मचारी, ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि सभी शासन की योजनाओं का लाभ लेवे। सभी पात्र
हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा । सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाए गए
हैं । अगर किसी को कोई समस्या है तो यहां आवेदन दे उन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा । सभी अपने
आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें । विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम
सेमलियाकाजी, कुचडोद, दलोदा रेल एवं दलोदा चौपाटी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा लसुडिया
राठौर एवं बरूजना, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बापच्या एवं असावती, जनपद पंचायत भानपुरा में
यात्रा सातलखेड़ी एवं परोनिया जनपद पंचायत सीतामऊ में अरन्यागौड़, खजरूगौड़, जमुनिया एवं
गुराडियाप्रताप में भ्रमण किया ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 4 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
विकसित भारत संकल्प यात्रा 4 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम लाउखेड़ी,
सिहोर, एलची एवं बानीखेड़ी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा रिछा एवं लिम्बावास, जनपद पंचायत
गरोठ में यात्रा बनी एवं कुरावन, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा दुधाखेड़ी एवं टुंगनी, जनपद पंचायत
सीतामऊ में बारेखेड़ीजागीर, खेताखेड़ा, किशोरपुरा एवं ढाबलाभगवान में भ्रमण करेंगी।
ये भी पढ़े – 7 से 11 जनवरी तक पांच दिवसीय गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनेगा