कलेक्टर एवं एसपी ने नयागांव बैरियर पर लिया वाहनों के सुचारू आवागमन का जायजा

Shares


नीमच – कलेक्टर एवं एसपी ने नयागांव बैरियर पर लिया वाहनों के सुचारू आवागमन का जायजा, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने
मंगलवार की शाम को नीमच जिले के अंर्तप्रांतीय टोल प्लाजा नयागांव का आकस्मिक निरीक्षण
कर, राजस्थान से मध्यप्रदेश में और मध्यप्रदेश से राजस्थान में वाहनों के सुचारू रूप से हो रहे
आवागमन का जायजा लिया। एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि हाईवे पर किसी
भी परिस्थिति में वाहनों के आवागमन में कोई भी अवरोध उत्पन्न ना हों। इस बात का विशेष
ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए, कि अधिकारी, हाईवे पर सख्त निगरानी रखें और
वाहनों के आवागमन में यदि कोई अवरोध पैदा करता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई कर, अवरोध
को तत्‍काल हटाएं और वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान यागांव टोल प्लाजा पर से राजस्थान एवं नीमच जिले में वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से ना पाया गया। यात्री वाहन, ट्रक तथा छोटे चार पहिया वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से पाया या है।इस मौके पर एसडीओपी जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर, थाना प्रभारी जावद श्री दीपक मंडलोई,
नयागांव चौकी प्रभारी श्री रामपाल सिंह राठौर भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – राष्‍ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का हुआ गायन

Shares
ALSO READ -  रोहित माली कल्याण कमलमय समर्थक समिति युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नियुक्त !
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment