हम नए साल में प्रवेश कर चुके हैं और इसके साथ ही कई अच्छी खबरें भी मिल रही हैं। उठा-पटक के बीच, भारतीय सरकारी तेल कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में दो रुपये की कटौती की है। इससे कच्चे तेल और गैस की कीमतों में छूट मिलेगी, राजस्थान से एक और अच्छी खबर आ रही है, जहां रसोई गैस अब सरकार की ओर से सिर्फ 450 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्विटर वॉल पर इस बात की प्रशंसा की है और भाजपा सरकार का धन्यवाद दिया है। यूजर्स भी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आज से राजस्थान के लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए केवल 450 रुपये भुगतान करना पड़ेगा, जो नये साल की पहली तारीख से लागू हो गया है। इस बड़ी सुखद ख़बर की घोषणा राजस्थान की नयी भजनलाल शर्मा सरकार ने कुछ दिन पहले की थी।
हालांकि, सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए घोषणा की है, लेकिन इसके साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को भी सरकार द्वारा इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स‘ पर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी जी की गारंटी… यानी कि गारंटी पूरी होने की गारंटी… जो कहा है, वो किया भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वसमावेशी मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ से प्रेरित होकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार, प्रत्येक बीपीएल परिवार और उज्जवला योजना के हर लाभार्थी परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऐतिहासिक निर्णय 1 जनवरी से प्रभावी हो गई है
कैसे मिलेगा 450 में LPG गैस सिलेंडर?
राजस्थान सरकार उज्ज्वला योजना के तहत अपने लाभार्थियों को 450 रुपये की LPG गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है। इस योजना के अंतर्गत, साल भर में लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। यहां ध्यान दें कि जब भी उपभोक्ता गैस सिलेंडर खरीदेंगे, उन्हें पूरी कीमत चुकानी होगी। सरकार द्वारा घोषित सब्सिडी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ ड्राइवर संघ की हड़ताल शुरू काला कानून वापस लेने की मांग