प्रभु श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बैठक आयोजित की गई

Shares

प्रभु श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बैठक आयोजित की गई, प्रभु श्रीरामचंद्रजी का आशीर्वाद सदा हम सब पर बना रहे बहुत ही हर्ष और आनंद का विषय हैं, कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्याजी में भव्य मंदिर निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है,जिसमें प्रभु की भव्य प्राणप्रतिष्ठा २२/०१/२०२४ को होने जा रही है, संगठन की अपेक्षा है, कि इस महोत्सव में हर गांव नगर अवधपुरी होकर रामलला की भक्ति में सराबोर हो जाये प्रभु श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तिरला मंडल की वृहद बैठक पाटीदार धर्मशाला तिरला मेंं रखी गयी है। इस मेंं बैठक में श्री गोपाल परिख दायित्व- हिन्दू उत्सव समिति अमझेरा खंड अध्यक्ष, श्री कृष्णा तेजस्वी, श्री अनुराग भाटी बजरंग दल नगर सह संयोजक, विजय पाटीदार, जय जी पाटीदार, शरद पटेल, विनोद पटेल, अम्बालाल पाटीदार, अमोल पाटीदार आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही तिरला मंडल की हिंदू उत्सव समिति का गठन भी किया गया। जिसमें जितेंद्र, आनंद पाटीदार को अध्यक्ष बनाया गया, उपाध्यक्ष रवि मेडा , विजय जावरे, कृष्ण मकवाना, नरेश यादव, जितेन्द्र पाटीदार, सचिव पद पर जितेन्द्र पटवारी, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा व संजय पाटीदार को बनाया गया।
प्रत्येक गांव से कम से कम 50 रामभक्त इससे अधिक सम्मिलित हुए।कुल अपेक्षित ग्राम-11
इन 11 गांव के पालक भी बनाए गए जो इन गांव में जाकर इन कार्यक्रमों के लिए बैठक व अन्य कार्य कैसे हो
ज्ञानपुरा, आमखेड़ा, माफ़ीपुरा, रानीपुरा, प्रेमनगर, गंगानगर, चाकलिया, अम्लीयाभेरु , घोडावाव, आंबापुरा,तिरला आदि गांवों में प्रभु श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़े हर्षोल्लास के साथ गांवो मेंं रैली आयोजित की जायेगी।

ये भी पढ़े – मोहनपुर में पहुंची विकसित भारत यात्रा, वक्ताओं ने वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया

बगदीराम चौहान की रिपोर्ट

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment