ओंकारेश्वर दर्शन कर लोट रहे एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक सदस्यों की गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक मे घुस गईं

Shares

ओंकारेश्वर दर्शन कर लोट रहे एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक सदस्यों की गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक मे घुस गईं। घटना मे सभी सदस्य घायल हो गए। तूफान गाड़ी मे सवार यात्रियों ने बताया की चालक शराब के नशे मे था,उसे गाड़ी को धीरे चलाने के लिए बार बार कह रहे थे,लेकिन चालक ने किसी की नहीं सुनी। और तेजगती के कारण ट्रक मे पीछे से घुसा दी। जिससे सभी सदस्य बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ निवासी 14 सदस्यों का दल ट्रेन से उज्जैन आया था, जहाँ दर्शन के बाद उज्जैन से गाड़ी करके ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय काटकूट फाटे के समीप सड़क पार कर के गुजर रहे ट्रक मे पीछे से गाड़ी अनियंत्रित होकर घुस गईं। सुचना मिलते ही 108 मोके पर पहुंची। घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पयाल लाया गया। जहाँ उपचार जारी है। जानकारी लगते ही एसड़ीओपी अर्चना रावत, एसआई पूजा सोलंकी सहित पुलिसबल अस्पताल पहुंचा। घायलों ने बताया की वाहन चालक जीवन सिंग राठौड़ शराब के नशे मे था। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी।वही रात्रि मे नर्मदा रोड पंचवटी के समीप भी वाहक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टककर मार दी थी। उसे गंभीर अवस्था मे बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया
जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया।
यह हुए घायल — माधवी गोभील, शरद गोभील, रुशन नायक, गीतांजलि जायसवाल,प्रभा नायक, रवि जायसवाल, शियाराम जायसवाल, भरत लाल नायक,बच्चा पार्थ जायसवाल,श्यम गोभील,संजीत गोभील,पलक नायक,वाहन चालक जीवन राठौर घायल हुए है।

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment