जयपुर। मंगलवार सुबह युवती को कार से कुचलने वाले आरोपी मंगेश अरोड़ा को पुलिस ने 32 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल जयपुर में इवेंट का काम करने वाली नीमच जिले की उमा और उसका साथी राजकुमार सोमवार रात को होटल एवरलैंड गए थे। उनके परिचित मानसरोवर निवासी मंगेश अरोड़ा और उसकी महिला मित्र भी रेस्टोरेंट में आ गए थे। वहीं मंगेश अरोड़ा और उसकी महिला मित्र ने नशे में धूत होकर विवाद किया। अयाश कीलर मंगेश ने आवेश में आकर उमा को कार से कुचल दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर ज्ञानचंद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राजकुमार झाझरिया और उनके साथ उनकी महिला मित्र दोनों रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे तभी मंगेश और उसकी महिला मित्र भी रेस्टोरेंट पहुंचे और दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई। इस पर उमा ने मंगेश के साथ गाली गलौज की और मंगेश ने उमा को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जिसका उमा ने विरोध किया। वही अय्याश कीलर पहले से ही नशे में दूत था। उमा जब अपने साथी के साथ मेन रोड पर कैब को बुक कर रही थी तभी अयाश कीलर ने अपनी कार से महिला को रोंद दिया और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 टीमों का गठन कर आरोपी को जयपुर से ही गिरफ्तार किया। साथी आरोपी का साथ देने वाले एक दोस्त से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़े – परिषदीय विद्यालयों को कॉन्वेंट विद्यालय के तर्ज पर किया जा रहा कायाकल्प-जिलाधिकारी